22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को करवाया खड़ा, सख्त लहजे में दिया आदेश

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया. दरअसल, बिहार पुलिस में 55 हजार पदों पर बहाली होने वाली है. सीएम नीतीश ने इस दौरान अफसरों को आदेश दिया कि, जल्द ही बहाली सभी पदों पर कर ली जाए.

CM Nitish Kumar: बिहार को आज 21,391 नए सिपाही मिल गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इन सभी नए सिपाहियों को आज बापू सभागार में नियुक्ति पत्र बांटा. इस दौरान उन्होंने सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी. बता दें कि, बिहार पुलिस में 55 हजार पदों पर बहाली होने वाली है. सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद बड़ा आदेश अफसरों को दिया. दरअसल, मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों को खड़ा करवा दिया. इसके बाद उन्होंने सभी पदों पर जल्द ही बहाली करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि, 21391 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र मिल गए हैं. बाकी पदों पर भी जल्द भर्ती करवाएं.

महिला पुलिस को लेकर कही ये बात…

इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि, बिहार पुलिस में जितनी महिलाएं हैं, उतनी किसी राज्य में नहीं है. 2005 में उनके सत्ता में आने से पहले बिहार में पुलिसकर्मियों की संख्या मात्र 42481 थी. इसे बढ़ाया गया और 1.10 लाख कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, दो साल पहले उन्होंने राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या को और बढ़ाते हुए 2.29 लाख करने का निर्णय लिया था. इसी क्रम में बड़ी संख्या में सिपाहियों को नियुक्त किया गया है. साथ ही 55 हजार और पदों पर बहाली की जाएगी. इसके बाद ही उन्होंने अफसरों को बहाली का आदेश दिया.

अफसरों को दिया आदेश

दरअसल, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधन के बाद अफसरों को खड़ा करवा दिया और बहाली का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बहाली में देरी होने की वजह पूछी. वहीं, अफसरों की ओर से कहा गया कि, 19838 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जारी है. इसकी परीक्षा अगले महीने निर्धारित है. ऐसे में देखा जा सकता है कि, बड़े स्तर पर बहाली होने वाली है.

‘संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए’

यह भी सीएम नीतीश ने आदेश दिया कि, हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस को किसी भी तरह के संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी थानों में गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है ताकि पुलिस वालों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं हो. सभी जगह पुलिस थानों के लिए भवन बनाये गये हैं. आगे भी जो जरूरत होगी उसको पूरा किया जायेगा.

अच्छे काम की कर दी तारीफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आपलोग अच्छे से काम कीजिए. जो पुलिस वाला अच्छा काम करता है जनता उसकी तारीफ करती है. बिहार पुलिस ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि, जो कोई भी गड़बड़ करता है तो उसे छोड़े नहीं. क्राइम करने वालों से सख्ती से निपटें. आज के इस अवसर पर आप सबों को भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी मुस्कुराते रहें और खुश रहें. मुझे आशा है कि आप सभी अपनी जिम्मेवारियों का अच्छे ढंग से निर्वहन करेंगे.

Also Read: Bihar Politics: ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’, पोस्टर के जरिये लालू-राबड़ी शासनकाल पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel