23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: कड़ाके की धूप में निकले मुख्यमंत्री, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज को लेकर दिया आदेश

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी के साथ वे आज कड़ाके की धूप में अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया.

CM Nitish Kumar: बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी के साथ वे कड़ाके की धूप में भी अधिकारियों के साथ निकल पड़े हैं. दरअसल, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया. सीएम नीतीश ने एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर रुककर अधिकारियों से विस्तार रूप से जानकारी ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि, मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और यहां पर आकर मिलेगा. मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड में मीठापुर रेलवे क्रासिंग के पास दोनों तरफ सर्विस रोड होगा.

Image 21

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया आदेश

वहीं, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से पूरा करें. इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास में लगनेवाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी. पटना और पटना के बाहर जानेवाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री पुनपुन घाट पर भी गए और वहां किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया. वहां उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य कराए जाने और पुनपुन घाट के सौंदर्यीकरण कार्य के कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया.

Image 22

पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी लिया जायजा

इस दौरान सीएम ने कहा कि, इस क्षेत्र का आपने कायाकल्प कर दिया है. क्षेत्र के विकास के लिए आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, पुनपुन घाट तक अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें पिंडदान करने में सहूलियत होगी. उनकी सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि, हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है. हम हमेशा इधर आते रहे हैं. लोगों की सुविधाओं के लिए हम लगातार कार्य में लगे रहते हैं. मुख्यमंत्री ने महुली में बिहटा सरमेरा पथ तथा पटना-गया-डोभी पथ के क्रॉसिंग प्वाइंट अंडर पास के समीप रूककर निर्माणाधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि, इस सर्विस पथ के निर्माण से बिहटा-सरमेरा पथ का पटना-गया-डोभी पथ से लिंक हो जाएगा. सीएम नीतीश ने पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी जायजा लिया.

Image 23

Also Read: Patna News: पटना के 6 बड़े नालों पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, एयरपोर्ट रोड से जुड़ेगा अटल पथ

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel