23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने बिहार को लालटेन से बिजली युग तक पहुंचाया: संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को लालटेन युग से बिजली युग तक पहुंचाया.

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को लालटेन युग से बिजली युग तक पहुंचाया. राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया. हमें इन सबकी चर्चा नीचे तक करनी चाहिए. संजय कुमार झा ने यह बातें जदयू विधायकों के साथ बीएलए-2 मनोनयन और मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक में कहीं. संजय कुमार झा ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम हमें प्राथमिकता के आधार पर करना है. इस अभियान के तहत हमें बिहार के हर मतदाता तक पहुंचना है और इस कार्य को करने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा भी करनी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता पार्टी के हर टास्क को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पूरी तरह संकल्पित हैं कि एक भी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे और एक भी फर्जी मतदाता का नाम नहीं जुड़े. उन्होंने बताया कि अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए-2 मनोनयन और मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा है कि जिसका कोई नहीं उसके नीतीश कुमार हैं. उनका यह निर्णय कई मायनों में मील का पत्थर का साबित होगा. इस दौरान विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’, डाॅ अमरदीप और मनीष मंडल उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel