दानापुर. हाइकोर्ट के आदेश के बाद अंचल कार्यालय में मंगलवार को शिविर लगाकर सीओ चंदन कुमार व प्रमुख वंदना राय ने 165 भूमिहीन परिवारों के बीच 3-3 डिसमिल जमीन का पर्चा वितरण किया. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि रूपसपुर नहर किनारे और पाटलिपुत्र जंक्शन किनारे वर्षों से अतिक्रमण कर बसे भूमिहीन परिवारों को चिह्नित कर जमीन का पर्चा दिया गया है. उन्होंने बताया कि रूपसपुर नहर किनारे और पाटलिपुत्र जंक्शन के किनारे अतिक्रमण कर बसे लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीएम के निर्देश पर मंगलवार को सीओ चंदन कुमार ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत सर्वे कराया. सर्वे में पाटलिपुत्र जंक्शन के पास नहर के किनारे बसे 165 भूमिहीन परिवारों को चिंह्नित किया गया. जो वर्षों से अस्थायी रूप से झोंपड़ी बनाकर रह रहे थे. लाभार्थियों में विमल देवी, मीना देवी, राज कुमारी देवी व पूजा देवी समेत 165 भूमिहीन परिवारों शामिल हैं. 165 भूमिहीन परिवारों के बीच 495 डिसमिल जमीन का वितरण किया गया है. वहीं कई भूमिहीन परिवारों ने बताया कि हमलोग को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर झोंपड़ियों को ध्वस्त किया गया है. इसके बाद भी जमीन का पर्चा नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है