संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कृषक उत्पादक संगठनों को कार्यशील पूंजी के लिए अविलंब ऋण देने का निर्देश सहकारी बैंकों को दिया है. उन्होंने कहा है कि किसानों को केसीसी ऋण सहित बेहतर सुविधाएं भी सहकारी बैंक मुहैया करवायें. सहकारिता मंत्री ने यह बातें दशरथ मांझी श्रम नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित सहकारी बैंकों के एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहीं. इस अवसर पर राज्य के सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निदेशक मंडल के सभी सदस्यों के लिए एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का स्वागत संबोधन मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक ने किया.मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रत्येक अध्यक्ष एवं निदेशक को अपने बैंक के कार्यक्षेत्र में कम से कम एक प्रखंड को गोद लेना चाहिए. सभी सहकारी समितियों के खाते सहकारी बैंक में खुलवाना चाहिए. जिन किसानों से पैक्स या व्यापार मंडल के माध्यम से अधिप्राप्ति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है