संवाददाता, पटना
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित प्राचार्यों को पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में प्राचार्य के पद पर नियुक्ति लॉटरी के माध्यम से की गयी है. बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजभवन की नामित प्रतिनिधि के सामने लॉटरी निकाली. इसमें चार कॉलेजों के लिए लॉटरी निकाली गयी. चयनित प्राचार्यों में तीन दूसरे विश्वविद्यालय के हैं. इसमें केवल प्रो सुहेली और प्रो योगेन्द्र वर्मा पनटा विश्वविद्यालय के हैं. वहीं पटना लॉ कॉलेज के लिए एकल पद था. यहां के लिए प्रो योगेन्द्र वर्मा का चयन किया गया है. चयनित प्राचार्यों में डॉ सुहेली मेहता टॉपर रही थीं. लेकिन उन्हें पटना विश्वविद्यालय का सबसे छोटा कॉलेज वाणिज्य महाविद्यालय आवंटित हुआ. मनपंसद कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होने से नाखुश प्रो सुहेली मेहता ने कहा कि मैंने मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य पद के लिए आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि प्राचार्य का पद ज्वाइन नहीं करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मैं होम साइंस की पीजी विभागाध्यक्ष के तौर पर ही कार्य करती रहूंगी. इसके अलावा लॉटरी में प्रो अलका का चयन पटना सायंस कॉलेज के लिए किया गया. पटना कॉलेज प्रो अनिल कुमार और और मगध महिला कॉलेज पुरुष शिक्षक प्रो एनी पी वर्मा को आवंटित किया गया है. वहीं मगध महिला कॉलेज में प्राचार्य के तौर पर पुरुष शिक्षक प्रो एनपी वर्मा के नियुक्त होने पर छात्रसंघ की महासचिव सलोनी राज ने महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य की नियुक्ति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. हालांकि एक सप्ताह के अंदर नये प्राचार्य की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. वहीं पुराने प्राचार्य अपने विभाग में चले जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है