संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे कैंप में हर दिन छात्राएं अलग-अलग गतिविधियों से जुड़ रही हैं. लगभग 60 छात्राओं के साथ जॉगिंग और वार्मिंगअप एक्सरसाइज के साथ प्रशिक्षिका ज्योति कुमारी ने ताइक्वांडो के विभिन्न कौशल का अभ्यास करवाया. डॉ मंजुला सुशीला ने सभी छात्राओं को नौ समूहों में विभक्त कर कबड्डी के सामान्य नियमों की जानकारी देते हुए कबड्डी का खेल खेलाया. सत्र के दौरान छात्र परिषद की सदस्याएं रिया नागवंशी, खुशी खेस और जागृति कुमारी ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया. इस सत्र के बाद छात्राओं के मध्य हास्य अभिनय की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें पहला स्थान जागृति कुमारी समूह राफेल जेट्स, दूसरा स्थान साक्षी कुमारी समूह विक्रांत , तीसरा स्थान वैष्णवी, समूह ब्रह्मोस और आकांक्षा समूह राफेल को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है