पटना. भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. इस अभियान का उद्देश्य राज्य में त्रुटिरहित और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है. इसमें सभी पात्र नागरिकों को मताधिकार का अवसर मिल सकेगा. शहरीकरण, प्रवासन, युवाओं के मतदान योग्य होने, समय पर मृत्यु का पंजीकरण न होने और अवैध विदेशी नागरिकों के नाम सूची में शामिल होने जैसी समस्याओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है