संवाददाता, पटना कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल की पटना से राघोपुर तक संपर्कता को लेकर 23 जून को हुए लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने राघोपुर दियारे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कमेटी गठित की है, जो स्थल भ्रमण कर क्षेत्र की आवश्यकताओं का आकलन करेगी और विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगी. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस पुल के चालू होने से राघोपुर दियारा क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक और पर्यटकीय गतिविधियों को बल मिलेगा. निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी और युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में विकास की असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें मूर्त रूप देने के लिए सड़कों समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की आवश्यकता होगी.मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर क्षेत्र और तबके को विकास का लाभ न्याय के साथ समान रूप से मिले. “जनता की सेवा ही हमारा धर्म है,” उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा. गौरतलब है कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के चालू होने से पटना और राघोपुर के बीच अब सीधा सड़क संपर्क स्थापित हो गया है. इससे न केवल यात्रा का समय घटा है, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नयी रोशनी पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है