संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स ने जूलॉजी विभाग के सहयोग से विश्व जल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. विश्व जल दिवस 2025 का विषय ग्लेशियर संरक्षण था, जो ग्लेशियर को सुरक्षित रखने की तात्कालिक आवश्यकता, जल सुरक्षा सुनिश्चित करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत मीठे पानी के संसाधन प्रबंधन पर बल देता है. प्रतियोगिता में इको टास्क फोर्स के कुल 70 सदस्यों ने भाग लिया. जज के तौर पर डॉ तौसिफ हसन, डॉ रूना और तुलिका कुमारी थी. प्रतियोगिता में पहला स्थान वैदेही झा और ऐश्वर्या (जूलॉजी विभाग), दूसरा स्थान अशी तिवारी और स्मिता कुमारी (जूलॉजी विभाग) और तीसरा स्थान अंजली कुमारी और अंशु कुमारी (अंग्रेज़ी विभाग) औक अफीफा फिरदौस, हर्षिता (माइक्रोबायोलॉजी विभाग) के बीच टाइ रहा. सांत्वना पुरस्कार इशा कुमारी और नंदिनी कुमारी (बॉटनी विभाग), पायल कुमारी और श्रेया कुमारी (केमिस्ट्री विभाग) और अदन फातिमा और रुचि कुमारी जायसवाल (फिजिक्स विभाग) को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है