23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सरेंडर कर दो वरना गोली मार देंगे’, पटना गैंगवार पर 5 घंटे तक चले ऑपरेशन की पूरी कहानी पढ़िए

Patna Gangwar: पटना के रामलखन पथ में मंगलवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो गुटों के बीच फायरिंग तक हो गई. 2 करोड़ की जमीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ विवाद पुलिस पर हमले तक पहुंच गया. पुलिस और एसटीएफ ने 5 घंटे के ऑपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य अपराधी धर्मेंद्र यादव फरार हो गया.

Patna Gangwar: पटना के रामलखन पथ में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. बता दें कि 2 करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुआ यह विवाद पुलिस पर फायरिंग तक पहुंच गया. इस घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. मौके पर करीब 10 थाने की पुलिस, STF और ATS की टीम पहुंची थी.

कैसे भड़का विवाद?

घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के घाना टोला चौराहा के पास स्थित दो कट्ठे की जमीन को लेकर हुई. यह जमीन एक महिला की बताई जा रही है, जिसने इसे एक ब्रोकर रिशु के साले को बेचने का करार किया था. लेकिन, इसी जमीन पर दूसरे ब्रोकर दयानंद की भी नजर थी. उसने इस पर कब्जे के लिए कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र राय से हाथ मिला लिया.

फायरिंग और पुलिस की घेराबंदी

मंगलवार को धर्मेंद्र राय, दयानंद और उनके गुर्गे जमीन कब्जा करने पहुंचे. जिससे विवाद बढ़ गया और फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो धर्मेंद्र और उसके साथी कंकड़बाग स्थित उसके ठिकाने पर भाग गए. पुलिस ने जब वहां दबिश दी तो अपराधियों ने छत से फायरिंग शुरू कर दी और धर्मेंद्र छत से कूदकर फरार हो गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए 10 थानों की पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घर को चारों ओर से घेर लिया. एसटीएफ ने अपराधियों को चेतावनी दी कि सरेंडर कर दो वरना गोली मार दी जाएगी. घिर चुके अपराधियों ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया.

5 घंटे के ऑपरेशन में 4 गिरफ्तार

लगभग 5 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से दो का आपराधिक इतिहास सामने आया है. पकड़े गए अपराधियों की पहचान टिंकू उर्फ आशीष (32) और सूरज कुमार उर्फ गुड्डू (36) के रूप में हुई है. इनके पास से 3 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और 1 तलवार बरामद की गई है. पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

कौन है धर्मेंद्र यादव?

धर्मेंद्र यादव पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ 12 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. वह इलाके में जमीन कब्जाने और अपराध की घटनाओं के लिए कुख्यात है.

Also Read: बिहार में दौड़ेगी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन, दो घंटे में बिहार के इस शहर से तय कर लेंगे हावड़ा तक की सफर

एसएसपी बोले- नहीं बचेंगे अपराधी

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि “अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने धैर्य और संयम से काम लिया, जिससे किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। ऑपरेशन के दौरान कोई पुलिस फायरिंग नहीं हुई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel