पटना. उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने क्रोमियम, निकिल, रेयर अर्थ मेटल सहित अन्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में खनन नियंत्रण कक्ष अब तक स्थापित नहीं हो सके हैं, वहां जल्द से जल्द नियंत्रण कक्ष बनाये जायें. साथ ही, जिलास्तरीय निरीक्षणों और परियोजनाओं की पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाये.उपमुख्यमंत्री ने यह बातें बुधवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है