पटना सिटी. पटना साहिब में 11 गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण व नवनिर्माण का कार्य 139 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इसमें 52 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर छह गंगा घाटों का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है. तीन गंगा घाटों का निर्माण कार्य 43 करोड़ दस लाख रुपये की लागत से कार्य चल रहा है. यह बात बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गंगा घाटों पर कराये जा रहे नव निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए मंगलवार को कही. नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र के साथ भद्र घाट, महावीर घाट और नौजर घाट का निरीक्षण करते हुए कही. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को देखा और गुणवत्ता पूर्ण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा. मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन तीनों घाट पर कार्य तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसे पूर्ण करने को कहा गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 52 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर छह गंगा घाटों में पथरी घाट, नरकट घाट, बजरंग घाट, लोहरवा घाट, गोसाई घाट, राजा घाट, खाजेकलां घाट, एवं कंगन घाट का कार्य पूर्ण करा दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 24 करोड की लागत से बना खाजेकलां घाट का निर्माण कार्य कराया गया है. विधानसभा ने अध्यक्ष हजारों की संख्या में गंगा स्नान के लिए लोग आते है. ऐसे में घाटों का निर्माण करा सुविधा जनक तरीके से स्नान ध्यान कर करे.इस पर कार्य कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है