संवाददाता,पटना
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को कहा कि जेपी गंगा पथ पर कोई क्रैक नहीं है. यह सड़क पर यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है. पथ निर्माण मंत्री ने
समाचार चैनलों में दीदारगंज एप्रोच साईड पर क्रैक की बात कहे जाने के बाद मंत्री ने स्वयं स्थल का भ्रमण किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होने बताया कि जिस गैप या क्रैक की चर्चा हो रही थी, वह ब्रिज और रोड के बीच का गैप है. किसी प्रकार का क्रैक नहीं है, बल्कि पुल संरचना के अंत में एबटमेंट के डर्ट वाल एवं एप्रोच स्लैब के बीच का ज्वाइंट है. यह एक्सपेंशन ज्वाइंट के ढ़लाई से ढ़का हुआ था. यह ज्वाइंट एक्सपेंशन तथा कंट्रैक्शन के लिए रखा जाता है.
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि यह सामान्य गैप होता है, जिसे अभियंताओं द्वारा दिया जाता है, ताकि ब्रिज पर ज्यादा दवाब न पड़ें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस गैप को भरा भी जाता है, ताकि वह गैप मैन्टेन रहे. इसकी सतत् मानीटरिंग समय-समय पर की जाती है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि जेपी गंगा पथ के पूर्ण हुए कार्य से आम जनमानस को पटना के पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर आने में काफी सहूलियत हो रही है. किसी को भी इसके निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह नहीं करना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है