26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी गंगा पथ पर यात्रा करना पूरी तरह से सुरक्षित, ब्रिज में नहीं है कोई क्रैक

जेपी गंगा पथ पर यात्रा करना पूरी तरह से सुरक्षित, ब्रिज में नहीं है कोई क्रैक

संवाददाता,पटना

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को कहा कि जेपी गंगा पथ पर कोई क्रैक नहीं है. यह सड़क पर यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है. पथ निर्माण मंत्री ने

जेपी गंगा पथ के दीदारगंज प्वाइंट का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य महाप्रबंधक बबलू कुमार, महाप्रबंधक अरूण कुमार एवं जेपी गंगा पथ परियोजना के उप महाप्रबंधक ओम प्रकाश सिन्हा मौजूद थे. मौके पर मंत्री ने बीएसआरडीसीएल के पदाधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली.मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी गयी है तथा इसके थर्ड पार्टी ऑडिट की भी अनुशंसा की है.

समाचार चैनलों में दीदारगंज एप्रोच साईड पर क्रैक की बात कहे जाने के बाद मंत्री ने स्वयं स्थल का भ्रमण किया. इस दौरान मौके पर उपस्थित संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होने बताया कि जिस गैप या क्रैक की चर्चा हो रही थी, वह ब्रिज और रोड के बीच का गैप है. किसी प्रकार का क्रैक नहीं है, बल्कि पुल संरचना के अंत में एबटमेंट के डर्ट वाल एवं एप्रोच स्लैब के बीच का ज्वाइंट है. यह एक्सपेंशन ज्वाइंट के ढ़लाई से ढ़का हुआ था. यह ज्वाइंट एक्सपेंशन तथा कंट्रैक्शन के लिए रखा जाता है.

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि यह सामान्य गैप होता है, जिसे अभियंताओं द्वारा दिया जाता है, ताकि ब्रिज पर ज्यादा दवाब न पड़ें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस गैप को भरा भी जाता है, ताकि वह गैप मैन्टेन रहे. इसकी सतत् मानीटरिंग समय-समय पर की जाती है. मंत्री ने आश्वस्त किया कि जेपी गंगा पथ के पूर्ण हुए कार्य से आम जनमानस को पटना के पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर आने में काफी सहूलियत हो रही है. किसी को भी इसके निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह नहीं करना चाहिए.

पुलों के रखरखाव का रखा जायेगा हिसाब

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जल्द ही बिहार में ब्रिज मैंटेनेन्स पॉलिसी,इंडियन रोड कांग्रेस के कोड के आधार पर लागू की जायेगी.इससे पुलों के रख-रखाव एवं ब्रिज हेल्थ का रिकॉर्ड रखा जायेगा. इस पॉलिसी के अंतर्गत थर्ड पार्टी ऑडिट का भी प्रावधान होगा, जिससे पुलों में किसी प्रकार की क्षति प्रतीत होती है तो उसकी जानकारी पूर्व में ही प्राप्त हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel