मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ कार्यालय) में गुरुवार की शाम लगी आग से अफरातफरी मच गयी. शाम करीब साढ़े सात बजे शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे कार्यालय को चपेट में ले लिया. आग लगने से कंप्यूटर, जरूरी फाइलें, रजिस्टर, कुर्सियां, गोदरेज सहित तमाम सामान जलकर राख हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यालय बंद होने के कुछ देर बाद ही पास से गुजर रहे लोगों ने कंप्यूटर रूम से धुआं निकलते देखा. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी. आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो सकी थी. वहीं, सीडीपीओ अपने अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचीं. कार्यालय कर्मियों ने बताया कि आग कंप्यूटर रूम में रखे इनवर्टर और बैटरी से निकली चिंगारी के कारण लगी. आशंका है कि वायरिंग में खराबी के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग फैल गयी. चार कंप्यूटर, एक गोदरेज, कई कुर्सियां, सरकारी अभिलेख, योजना से संबंधित रजिस्टर, बच्चों के पोषण और टीकाकरण से जुड़े दस्तावेज जल गये. कई जरूरी दस्तावेजों का कोई बैकअप भी नहीं है जिससे कार्यालय के कार्यों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. सीडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लाखों की संपत्ति के जलने की आशंका है. गनीमत है कि शाम के समय कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है