संवाददाता, पटना पूर्वी भारत के राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों का क्षेत्रीय सम्मेलन मंगलवार को पटना के एक होटल में आयोजित किया जायेगा. इस उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन एनटीपीसी द्वारा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वी क्षेत्र के राज्यों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में ऊर्जा उत्पादन, वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने, ग्रिड एकीकरण और अधोसंरचना विकास से जुड़ी चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा करना है. इस सम्मेलन से 24×7 बिजली आपूर्ति, ऊर्जा सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण की दिशा में क्षेत्रीय रणनीतियों को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है