28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने सत्ता में रहते नहीं ली अतिपिछड़ों की सुध

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए भी अतिपिछड़ों की सुध नहीं ली.

संवाददाता, पटना ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए भी अतिपिछड़ों की सुध नहीं ली. वहीं, राहुल गांधी जब विपक्ष में होते हैं, तब उन्हें अतिपिछड़ा समाज की चिंता सताती है.ऊर्जा मंत्री ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल मौजूद रहीं. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और पार्टी नेता अनिल कुमार भी उपस्थित रहे. ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों से पीएमसीएच की हालिया घटना पर बताया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. साथ ही सरकार ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति का भी गठन किया है. रिपोर्ट के आधार पर हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक सशक्तीकरण के लिए ऐतिहासिक पहल की है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता की दूरदर्शी नीतियों के कारण धरातल पर सकारात्मक बदलाव स्पष्ट दिख रहा है. अतिपिछड़ा समाज नीतीश कुमार को अपना सच्चा हितैषी मानता है और किसी के आने या जाने से जनता की भावना पर कोई असर नहीं पड़ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel