26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस लोगों को सौंप रही गारंटियों का गुलदस्ता

प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को अपने सबसे बड़े जनसंपर्क अभियान हर घर अधिकार की औपचारिक शुरुआत कर दी.

कांग्रेस के हर घर अधिकार अभियान की हुई शुरुआत संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को अपने सबसे बड़े जनसंपर्क अभियान हर घर अधिकार की औपचारिक शुरुआत कर दी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने संयुक्त रूप से इस अभियान का शुभारंभ किया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की प्रमुख गारंटियों को जनता के सामने रखते हुए कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की गारंटियों का गुलदस्ता लेकर हर घर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर ‘माई -बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये, वृद्ध और दिव्यांगजनों को 1500 रुपये की पेंशन, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 25 रुपये लाख तक का निःशुल्क इलाज बीमा तथा भूमिहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए पांच डिसमिल जमीन दी जायेगी. आने वाले दिनों में लाखों सरकारी नौकरियों की बहाली, किसानों को फसल की एमएसपी पर खरीद, स्टार्टअप फंड की स्थापना जैसे वादों को लेकर भी कांग्रेस जनता के बीच जायेगी. मौके पर प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को शिक्षा, भोजन, सूचना का अधिकार दिया और अब बिहार को रोजगार और स्वास्थ्य का अधिकार देने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क में हैं और जनता की समस्याओं को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी बैठक की गयी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel