संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है. उन्होंने 14 सवालों की सूची जारी करते हुए कहा कि अब बिहार की जनता जवाब चाहती है. राजेश राम ने कहा कि बिहार ने लोकसभा चुनाव-2014 में 31, लोकसभा चुनाव- 2019 में 39 और लोकसभा चुनाव -2024 में 30 सांसद देकर मोदी को सिर आंखों पर बैठाया. बदले में बिहार को सिर्फ धोखा और जुमला मिला है. उन्होंने पूछा कि क्या बिहार में पलायन रुका है ? युवाओं को रोजगार मिला ? कितनी फैक्ट्रियां लगीं ? मोतिहारी और सीवान की चीनी मिलें क्यों नहीं चालू हुईं ? दरभंगा एम्स क्या वास्तव में बन गया?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है