संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी ने कभी महिलाओं के हितों की चिंता नहीं की. अब 2500 रुपये की घोषणा कर वे महिलाओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दाैरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. इससे पहले तीनों मंत्रियों जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है. राघोपुर की जनता ने तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता को कई बार प्रतिनिधित्व का अवसर दिया, लेकिन उन्होंने कभी क्षेत्र की समस्याओं की सुध नहीं ली. दियारा क्षेत्र को पटना से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिखाया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में अब तक नौ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है