25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस अपने लिए मजबूत सीटों का करा रही सर्वे

कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में अपने मौजूदा 17 विधायकों से पिछले साढ़े चार साल के दौरान उनके क्षेत्रों में किये गये कामकाज को लेकर समीक्षा की.

संवाददाता, पटना कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में अपने मौजूदा 17 विधायकों से पिछले साढ़े चार साल के दौरान उनके क्षेत्रों में किये गये कामकाज को लेकर समीक्षा की. इसका मकसद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत सीटों की पहचान करना है. इस समीक्षा बैठक में दो दर्जन महत्वपूर्ण नेताओं ने करीब तीन घंटे तक मंथन किया. बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर और डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु प्रमुखता से शामिल रहे. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने उपस्थित कांग्रेसी विधायकों से पिछले साढ़े चार साल में उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर भी चर्चा हुई और पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं के लगातार चुनावी दौरे कराने पर सहमति भी बनी. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बैठक में कहा कि पार्टी अपनी लड़ने वाली मजबूत सीटों का सर्वे करा रही है. जिन सीटों पर दूसरे दलों से मतभेद होंगे, उसपर दोनों दलों के उम्मीदवारों की ताकत या कमजोरी का आकलन कर ही सीट किसे मिलेगी, यह तय किया जायेगा. इसे लेकर जरूरत हाेने पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी के समक्ष सूची पेश की जायेगी. इसी महीने राजद के साथ आमने-सामने कांग्रेसी बैठकर सीट टू सीट बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel