पटना. बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र से पहले कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक रविवार को सदाकत आश्रम में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक राजेश राम ने की. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से विधानमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है