21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MLA पुत्र सुसाइड मामला: रात दो बजे तक पढ़ रहा था आयान, सुबह उठाने गयी मां तो रॉड से लटकता मिला शव

MLA Son Suicide Case: बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान खान ने सुसाइड कर लिया है. कांग्रेस के वरीय नेता के इकलौते बेटे की आत्महत्या की खबर से बिहार के नेताओं और करीबियों में शोक की लहर है.

MLA Son Suicide Case: पटना में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे आयान की मां ने जब उसे जगाने के लिए प्रथम तल्ले के बेड रूम का गेट खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आयी. मां ने सभी को फोन किया. इसके बाद लोग पहुंचे और कमरे को किसी तरह खोला गया तो वह फंदे से लटक रहा था. वह रूम में लगे लोहे के रॉड से लटक रहा था और उसकी मौत हो गयी. हालांकि रात दो बजे तक वह पढ़ाई कर रहा था. सूचना मिलने के बाद गर्दनीबाग थाने की पुलिस और सचिवालय एसडीपीओ वन डॉ अनु कुमारी पहुंची और वारदात पर जाकर छानबीन की. इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और डीजीपी विनय कुमार भी पहुंचे. शकील अहमद पटना में नहीं थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के बाद वे अहमदाबाद चले गए थे. बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वे अहमदाबाद से विमान से पटना पहुंचे.

पढ़ने में बहुत तेज था, अंग्रेजी की कविता भेंट की थी राहुल गांधी को

आयान के दोस्त उमर खान ने बताया कि वह पढ़ने-लिखने में बहुत तेज था. उसका अजीम प्रेमजी संस्थान में फाउंडेशन में दाखिला हो चुका था. उसकी अंग्रेजी बहुत अच्छी थी. लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आये थे, तो पिता शकील अहमद ने आयान से भेंट करायी थी. आयान ने राहुल गांधी को अंग्रेजी की कविता भेंट की थी. राहुल ने उसकी बहुत तारीफ की थी. शकील अहमद की इकलौती बेटी लंदन में मास्टर ऑफ लॉ कर रही हैं. बेटी मंगलवार को पटना आयेंगी. कांग्रेसी नेता अरशद अब्बास आजाद ने बताया कि मंगलवार को दिन के 1 बजे हज भवन में आयान के जनाजे की नमाज होगी. नमाज के बाद जनाजे को वेटनरी कब्रिस्तान ले जाया जायेगा, जहां उसे सुपुर्दे खाक किया जायेगा.

अमीर-ए-शरियत हजरत के मौलाना भी पहुंचे

सुबह से ही उनके आवास पर मंत्री, सभी दलों के विधायक, विधान पार्षद से लेकर कार्यकर्ताओं और उनके करीबी लोग आ-जा रहे थे. जिस रूम में उसने आत्मघाती कदम उठाया, वहीं बेड पर काले कपड़े से उसका शव ढका हुआ था. शकील अहमद करीब एक बजे सरकारी आवास पहुंचे. पत्नी से मिले और फिर नीचे आये. उनकी आंखों से लगातार आंसू आ रहे थे. उनसे मिलने के लिए अमीर-ए- शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी पहुंचे. शकील ने फफकते हुए कहा, आइएम वेरी शॉक्ड, मैंने क्या गुनाह किया था. मुझे यह पता नहीं था कि यह दिन देखना पड़ेगा. शकील को सांत्वना देने के लिए पू्र्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम, बारी आजमी, कैसर अली, अरशद अब्बास आजाद, राजद एमएलसी कारी सोहैब, विधायक युसूई सलाहउद्दीन, पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, शमाएल अहमद समेत सैकंड़ों लोग पहुंचे.

Also Read: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, पटना के MLC आवास में फंदे से लटका मिला शव

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel