25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार में कांग्रेस की राज्यव्यापी ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ प्रदर्शन के तहत गुरुवार को पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर नियोजन भवन पर बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

संवाददाता, पटना बिहार में कांग्रेस की राज्यव्यापी ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ प्रदर्शन के तहत गुरुवार को पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर नियोजन भवन पर बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बिहार में सात लाख से अधिक संविदा कर्मी वर्षों से खट रहे हैं. उनको स्थायी नौकरी और उचित वेतन की व्यवस्था नहीं है. बिहार को पलायन के दंश को झेलने को विवश कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बेरोजगारी का यह आलम है कि 45 विभागों में पांच लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कई छात्र आज मजबूरन बिहार से बाहर रहते हैं. ये रहे मौजूद : मौके पर डॉ शकील अहमद खान, डाॅ मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, प्रदीप नरवाल, अभय दूबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, डाॅ समीर कुमार सिंह, छत्रपति यादव, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, राजेश कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, अशोक गगन, बंटी चौधरी, राज कुमार शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel