23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress QR Code: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का QR कोड दांव, आम जनता कर सकती है टिकट की दावेदारी

Congress QR Code: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट को बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने एक नायाब तरीका निकाला है. कांग्रेस पार्टी ने एक QR कोड जारी किया है, जिसकी मदद से आम जनता भी टिकट के लिए आवेदन कर सकती है. इससे पहले कांग्रेस ने कभी इस तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं किया था. पढे़ं पूरी खबर…

Congress QR Code: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने टिकट देने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. बता दें, कांग्रेस पार्टी ने एक QR कोड जारी किया है, जिसके जरिए टिकट के दावेदार आवेदन कर सकते हैं. QR कोड को स्कैन करते ही एक लिंक आएगा, जिसपर क्लिक करना है. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को सही-सही भरकर सब्मिट करना है. इस तरह आवेदन कांग्रेस में अपनी टिकट के लिए दावेदारी पेश कर सकता है. दरअसल, बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण के लिए ऐसी व्यवस्था लाई जा रही है. इससे पहले कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था नहीं की थी. बता दें, यह प्लानिंग बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की है. उनका मानना है कि इससे पार्टी का आम जनता के साथ इंटरेक्शन बढ़ेगा.

Whatsapp Image 2025 05 08 At 3.14.07 Pm
Congress qr code: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का qr कोड दांव, आम जनता कर सकती है टिकट की दावेदारी 3

QR कोड स्कैन करने के बाद मांगी जाएगी ये जानकारी

  • आवेदक का नाम
  • जिला
  • विधानसभा
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पता
  • हर घर झंडा अभियान में संख्या
  • हर घर झंडा अभियान की 5 फोटो
  • जन आक्रोश मीटिंगों में की संख्या
  • जन आक्रोश मीटिंगों की 5 फोटो
  • फेसबुक फॉलोअर की संख्या
  • फेसबुक पेज का लिंक
  • इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या
  • इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
  • आवेदक का बायोडाटा

कोई भी व्यक्ति कर सकता है अप्लाई

इसकी जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अप्लाई कर सकता है. इसमें कुछ जरूरी प्वाइंट्स हैं, जिसे आवेदक को पूरा करना है. इसके बाद ही वे आगे की रेस में आ पाएंगे. राजेश राम ने कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त होंगे उसकी स्क्रीनिंग होगी. जिस भी आवेदक का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा रहेगा, उसी के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Land Survey: दाखिल-खारिज और परिमार्जन का काम हुआ अब और भी आसान! हर ब्लॉक में खुलेगा CSC

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel