Congress QR Code: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने टिकट देने का एक अनोखा तरीका अपनाया है. बता दें, कांग्रेस पार्टी ने एक QR कोड जारी किया है, जिसके जरिए टिकट के दावेदार आवेदन कर सकते हैं. QR कोड को स्कैन करते ही एक लिंक आएगा, जिसपर क्लिक करना है. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को सही-सही भरकर सब्मिट करना है. इस तरह आवेदन कांग्रेस में अपनी टिकट के लिए दावेदारी पेश कर सकता है. दरअसल, बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस की तरफ से टिकट वितरण के लिए ऐसी व्यवस्था लाई जा रही है. इससे पहले कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था नहीं की थी. बता दें, यह प्लानिंग बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की है. उनका मानना है कि इससे पार्टी का आम जनता के साथ इंटरेक्शन बढ़ेगा.

QR कोड स्कैन करने के बाद मांगी जाएगी ये जानकारी
- आवेदक का नाम
- जिला
- विधानसभा
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पता
- हर घर झंडा अभियान में संख्या
- हर घर झंडा अभियान की 5 फोटो
- जन आक्रोश मीटिंगों में की संख्या
- जन आक्रोश मीटिंगों की 5 फोटो
- फेसबुक फॉलोअर की संख्या
- फेसबुक पेज का लिंक
- इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या
- इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
- आवेदक का बायोडाटा
कोई भी व्यक्ति कर सकता है अप्लाई
इसकी जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अप्लाई कर सकता है. इसमें कुछ जरूरी प्वाइंट्स हैं, जिसे आवेदक को पूरा करना है. इसके बाद ही वे आगे की रेस में आ पाएंगे. राजेश राम ने कहा कि जो भी आवेदन प्राप्त होंगे उसकी स्क्रीनिंग होगी. जिस भी आवेदक का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा रहेगा, उसी के आधार पर टिकट देने का निर्णय लिया जाएगा.
ALSO READ: Bihar Land Survey: दाखिल-खारिज और परिमार्जन का काम हुआ अब और भी आसान! हर ब्लॉक में खुलेगा CSC