संवाददाता, पटना आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. भाजपा महिला मोर्चा द्वारा पटना के एएन कॉलेज स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा सभागार में आयोजित मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 1975 में सिर्फ एक परिवार की सत्ता बचाने के लिए देश में आपातकाल थोपा और लोकतंत्र की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि उस दौरान देश को खुली जेल बना दिया गया था. हजारों देशभक्तों को बिना मुकदमा जेल में डाल दिया गया. लोकतंत्र, प्रेस की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों को कुचल दिया गया. उन्होंने कहा कि आज भले ही आपातकाल को 50 साल बीत चुके हों, लेकिन कांग्रेस का विचार नहीं बदला है. आज भी उसके नेता लोकतांत्रिक जवाबदेही से ज्यादा वंशवादी वफादारी को तरजीह दे रहे हैं. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मशीला गुप्ता, कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है