संवाददाता पटना
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पर लगाए गए गंभीर आरोपों को भाजपा ने सिरे से खारिज किया है. भाजपा बिहार के मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद, तथ्यहीन और दुर्भावनापूर्ण हैं. यह सिर्फ डॉ जायसवाल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है. भाजपा ने स्पष्ट किया कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी की छवि पर बिना प्रमाण के कीचड़ उछालना उचित नहीं. पार्टी ने कहा कि डॉ दिलीप जायसवाल आने वाले दिनों में एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तथ्यों सहित पूरे मामले पर जवाब देंगे, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके. दानिश ने कहा कि प्रशांत किशोर का आरोप पूरी तरह से असत्य और सनसनी फैलाने वाला है, जिसका मकसद केवल चुनावी लाभ उठाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है