प्रतिनिधि, पटना सिटी
दीदारगंज से भद्र घाट तक फोरलेन निर्माण योजना, जेपी गंगा पथ अशोक राजपथ से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के समीप जनहित कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एमएस ने किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा और राज्य सरकार की ओर से दी गयी स्वीकृति के आलोक में दीदारगंज से भद्र घाट तक फोरलेन का निर्माण त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगति यात्रा में पटना जिला के लिए दस हजार 871 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई थी. इसमें पटना साहिब के विकास के लिए गायघाट-कंगनघाट-दीदारगंज तक गंगा पथ का चौड़ीकरण, गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाउन रैम्प का निर्माण, कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण, मंगल तालाब का जीर्णोद्धार व पर्यटकीय सुविधाओं का विकास कार्य शामिल है. इसमें पथ निर्माण विभाग द्वारा 158 करोड़ से अधिक की राशि से गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक कुल लंबाई 7.80 किलोमीटर पथ का चारलेन चौड़ीकरण व निर्माण का कार्य करना है. गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाऊन रैम्प का निर्माण 61.95 करोड़ की प्राक्कलित राशि से किया जायेगा. इसी प्रकार से कंगन घाट पर मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा 99.26 करोड़ की स्वीकृत राशि से होगा. मंगल तालाब का जीर्णोद्धार एवं पर्यटकीय सुविधाओं का विकास में रेस्टोरेंट, शौचालय कंपलेक्स, घाट एवं प्रोवनेंट, स्थलीय विकास, सिविल वर्क के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने 14.05 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों को तेजी से कार्य करने और उप विकास आयुक्त समीर सौरव को नियमित पर्यवेक्षण का निर्देश दिया. निरीक्षण में एसडीओ सत्यम सहाय से भी आवश्यक जानकारी लेते हुए नियमित कार्य की प्रगति कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है