मुजफ्फरपुर सबसे आगे, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली नयी रफ्तार संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाइ) अंतर्गत अब तक 33,540 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे 23,886 गांवों को पक्की सड़कों की सौगात मिली है.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 500 तक की आबादी वाले टोले को ही लिया जा सकता है इसलिए इनसे छोटे टोलों को संपर्कता देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में की गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत 42,022 किलोमीटर लंबाई की कुल 30,611 सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इनमें से लगभग 78 प्रतिशत परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. यह राज्य में ग्रामीण संपर्कता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. सड़क निर्माण की लंबाई के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला इस योजना में सबसे आगे है. वहां अब तक 2,329.09 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है. इसके बाद मधुबनी में 2,207.07 किमी, अररिया में 2,127.06 किमी और पूर्वी चंपारण 1,885.61 किमी प्रमुख जिलों में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है