25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3602 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण जल्द होगा पूरा

पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश में स्वीकृत 5237 पंचायत सरकार भवनों में से 3602 भवनों का निर्माण कार्य अभी जारी है, जिसे जल्द पूरा करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है.

संवाददाता, पटना पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश में स्वीकृत 5237 पंचायत सरकार भवनों में से 3602 भवनों का निर्माण कार्य अभी जारी है, जिसे जल्द पूरा करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. अब तक 1635 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 2000 भवनों की जिम्मेदारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन और 2615 भवनों की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है. इसके अतिरिक्त 622 भवनों का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता और गति लाने के उद्देश्य से विभाग ने प्रमंडलवार निगरानी टीमों का गठन किया है. इन टीमों में विभाग के विशेष सचिव, निदेशक, अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उपसचिव एवं विशेष कार्य पदाधिकारी शामिल किया गया है. साथ ही राज्य एवं जिला क्वालिटी मॉनीटर और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भी टीम का हिस्सा होंगे. टीम को निर्देश दिया गया है कि हर 15 दिन में कम से कम एक पंचायत सरकार भवन का स्थल निरीक्षण करें और रिपोर्ट विभागीय सचिव को सौंपें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel