बिहार लोक सेवा आयोग जल्दी ही जारी करेगा विज्ञापन
संवाददाता,पटना
राज्य के सरकारी विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कुल 7279 विशेष विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को रिक्ति जारी करने से संबंधित विज्ञापन पर सहमति दे दी है. इस पर शिक्षा विभाग ने मंतव्य भी दिया है. मतंव्य के साथ विज्ञापन को बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दिया है. अब इन नियुक्तियों का विज्ञापन बिहार लोक सेवा आयोग कभी भी जारी कर सकता है. ऐसे में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति विधानसभा चुनाव के पहले हो सकती है. इसके पहले नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने से पहले शिक्षा विभाग को संबंधित विज्ञापन भेज कर आवश्यक मंतव्य मांगा था. खास बात यह है कि विशेष शिक्षकों की नियुक्ति बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली दफा की जा रही है.यह सभी विशेष शिक्षक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में दक्ष होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है