23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा स्मार्ट मीटर

राजधानी में स्मार्ट मीटर की आपूर्ति कम होने के कारण उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है.

संवाददाता, पटना

राजधानी में स्मार्ट मीटर की आपूर्ति कम होने के कारण उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की तरफ से नये स्मार्ट मीटर युनिट की आपूर्ति बीते एक महीने में न के बराबर हो गयी है. इस कारण उपभोक्ताओं के बार-बार सिफारिश करने पर भी अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आ पा रहा है. बिजली कर्मियों ने बताया कि पेसू क्षेत्र के अंतर्गत 13 बिजली प्रमंडलों से स्मार्ट मीटर आउट ऑफ स्टॉक होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. नये कनेक्शन के आवेदनकर्ता एक महीने से परेशान हैं. सूत्रों की मानें, तो बीते एक महीने में करीब 10 हजार से अधिक आवेदकों के घर में नया कनेक्शन या स्मार्ट मीटर नहीं लग पा रहा है, क्योंकि कंपनी की ओर से सप्लाइ बंद कर दी गयी है. जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी के मौसम के मुकाबले गर्मी में नये कनेक्शन के आवेदक अधिक आते हैं. इसका मुख्य कारण घर में बिजली खर्च को संतुलित करने या फिर नये फ्लैट धारकों के लिए स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने की वजह से भी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel