फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में एक वेयर हाउस के पास गोदाम में एक कंटेनर से बाइक उतारने के दौरान अचानक लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. इस अगलगी में टीवीएस कंपनी की लाखों रुपये की बाइक जलकर नष्ट हो गयी. वहीं चालक आग की लपटों से झुलस गया. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर नदी थाना के सबलपुर टेढ़ी पुल के पास नंदनी वेयर हाउस के समीप गोदाम में एक कंटेनर से मैसूर से आयी टीवीएस कंपनी की बाइक उतारा जा रहा था, इसी दौरान अचानक कंटेनर के इंजन में शॉट सर्किट से आग लग गयी. जो देखते ही देखते कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया, इसी दौरान इंजन में बैठा चालक भी आग से झुलस गया वह आनन-फानन में अपने सीट से खुद भागा और बेहोश हो गया. जिसे स्थानीय सबल पुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से घायल चालक इमान को पीएमसीएच भेज दिया गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कंटेनर में रखी बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक में लगी बैट्री में विस्फोट हो गया और लगभग 25-30 बाइक आग के चपेट में आने से पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी. बाइक उतार रहे मजदूर आनन फानन में अपनी जान बचाकर भागे और स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फतुहा और पटना सिटी अग्नि शमन को सूचना दी. सूचना मिलते ही फतुहा और पटना सिटी के चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कंटेनर में लगी आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया. इस अगलगी में लगभग 50 लाख की बाइक जलकर नष्ट हो गयी. कंटेनर का इंजन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. इस कंटेनर में कुल, 89 टीवीएस कंपनी की गाड़ियां थी जिसमें आधी से अधिक गाड़ियां कि अनलोडिंग कर ली गयी थी. जिससे 25 तीस बाइक आग की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गयी है कि कितने का नुकसान हुआ है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
फोटो – बाइक लदे कंटेनर में लगे आग को बुझते दमकल विभाग के कर्मचारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है