संवाददाता, पटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में डोसा की चटनी में नारियल का छिलका मिलने पर विवाद हो गया. रेस्टोरेंट में डोसा की चटनी में नारियल का छिलका मिलने पर विवाद हो गया. दिल्ली हाइकोर्ट के वकील ग्राहक, एक नेता, रेस्टोरेंट के स्टाफ और एक एएसआइ आपस में भिड़ गये. वकील अपने परिवार के साथ के साथ रेस्टोरेंट में डोसा खाने आए थे. खाने के दौरान डोसा की चटनी में नारियल का छिलका मिला. वकील का कहना है कि मैंने रेस्टोरेंट के स्टाफ से इसकी शिकायत की तो जवाब आया कि नारियल के साथ छिलका आ ही जाता है. यहां तक की चटनी चेंज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद वकील ने डायल 112 को कॉल कर शिकायत की. 112 की टीम पहुंची तो रेस्टोरेंट में बैठे एक नेता, ग्राहक और महिला एएसआइ के बीच कहासुनी होने लगी. दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस फूड इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं वकील ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं खाद्य सामग्री की जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है