26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ ही फॉरेन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भी दिया जाता है प्रशिक्षण

यूनिवर्सिटी में दुनिया के 95 से अधिक देश के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

संवाददाता, पटना

शारदा यूनिवर्सिटी वर्ष 2009 से ही देश के साथ ही विदेशी विद्यार्थियों में भी लोकप्रिय है. यूनिवर्सिटी में दुनिया के 95 से अधिक देश के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थियों को अत्याधुनिक लैब में प्रैक्टिकल की सुविधा प्रदान की जा रही है. यूनिवर्सिटी में आइसीएमआर के प्रोजेक्ट के तहत लाइव ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. यूनिवर्सिटी को एनआइआरएफ की रैकिंग में 86वां स्थान प्राप्त है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए प्लस ग्रेड दिया गया है. ये बातें शारदा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को मेडिक और बीडीएस के अलावा 150 से अधिक कोर्स की पढ़ाई करायी जाती है. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही फॉरेन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भी विदेशों में पेड इंटर्नशिप का अवसर भी प्रदान किया जाता है. यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं पर पेश है शारदा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ अजीत कुमार से हुई बातचीत के अंश…

शारदा यूनिवर्सिटी को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए क्यों चुनें विद्यार्थी?

विद्यार्थियों को 150 से अधिक कोर्स में बेहतरीन फैकल्टी से पढ़ने का अवसर तो मिलता ही है. इसके साथ ही दुनिया के अलग-अलग हिस्से से आये विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली को समझने का अवसर मिलता है. इसके साथ ही यहां के विद्यार्थियों के लिए देश की मल्टीनेशनल कंपनी के साथ ही विदेश में भी बेहतर एक्सपोजर मिलता है. विद्यार्थियों को फॉरेन एक्सचेंंज प्रोग्राम के तहत विदेश में पढ़ने के साथ ही कंपनीज में काम करने का अवसर मिलता है.

विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार कोर्स का चयन करना कितना आसान है?

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में कोर्स का चयन अपनी रुचि के अनुसार करना और भी आसान हो गया है. कोर्स के चयन में एनइपी के तहत काफी फ्लेक्सिबिलिटी आयी है, जिसका उपयोग विद्यार्थी भी बेहतर ढंग से कर रहे हैं. अपने करियर को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी पहले भी सजग रहे हैं, लेकिन एनइपी ने विद्यार्थियों की इस राह को और भी सुगम बना दिया है.

बिहार के विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी में क्या है खास

हमारी यूनिवर्सिटी में देश के सबसे अधिक विद्यार्थी बिहार से ही हैं. किसी भी विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी में आने के बाद यह एहसास नहीं होगा कि वे अपनी मिट्टी और संस्कृति से बाहर आये हैं. इसके साथ ही बिहार के विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एडमिशन लेने की सुविधा प्रदान की गयी है. इसके अलावा विद्यार्थियों को बेहतर लॉजिंग और फूडिंग की व्यवस्था भी प्रदान की जाती है.

छात्राओं को यूनिवर्सिटी में क्या मिलती है खास सुविधा?

यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में 43 प्रतिशत छात्राओं का ही एनरोलमेंट है. विश्वविद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 हजार सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये गये हैं. कॉलेज कैंपस में ही छात्राओं के लिए हॉस्टल की फैसिलिटी मुहैया करायी गयी है. इसके साथ ही 24 घंटे शारदा मेडिकल कॉलेज में इलाज की सुविधा प्रदान की गयी है. इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट को लेकर यूनिसर्विटी ने कई इंडस्ट्री पार्टनर को अपने साथ जोड़ा है. इसके साथ छात्राओं के साथ ही छात्रों के लिए भी बड़ा एक्सपोजर मिलता है.

विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए कैसे करायी जाती है तैयारी?

विद्यार्थियों की बेहतर प्लेसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी हमेशा तत्पर रही है. देश के साथ ही विदेशों में भी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिये भेजा जाता है. विद्यार्थियों को सेकेंड इयर से ही विभिन्न कंपनीज के साथ जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग मुहैया कराने के साथ ही पेड इंटर्नशिप का भी अवसर प्रदान किया जाता है. यूनिवर्सिटी में मेडिकल और इंजीनियरिंग के कोर्स में विद्यार्थियों की सबसे अधिक संख्या है और इससे विद्यार्थियों का सबसे अधिक प्लेसमेंट भी होता है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel