संवाददाता, पटना पटना के डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के लिए आयोजित सहकारी प्रबंध प्रमाण पाठ्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. सात अप्रैल से इसका आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सहकारी विधि, सहकारी बैंकिग अन्य विधि, कंप्यूटर साइंस एवं सेवा शर्तों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के बिना विभाग में किसी योजना का क्रियान्वयन को लक्ष्य तक नहीं पहुंचाया जा सकता है. सब्जी के माध्यम से बिहार के सीमांत एवं लघु किसानों की दशा सुधारी जा रही है. जुलाई महीने से सभी पैक्स में सहकारी चौपाल का आयोजन किया जायेगा. मौके पर अपर निबंधक सहयोग समितियां प्रभात कुमार, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां (प्रशिक्षण) कामेश्वर ठाकुर आदि ने संबोधित किया. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ केपी रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है