22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Virus: पटना में फिर मिले कोरोना के नए 6 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Corona Virus: कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ी है. पटना जिले के सिविल सर्जन ने कोविड गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं.

Corona Virus: कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. खास बात यह है कि आईजीआईएमएस में बीमारी का ईलाज कराने आये तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. तीनों मरीज में एक नाक, कान, गला (इएनटी), एक जनरल सर्जरी और एक नेत्र रोग विभाग में ईलाज कराने पहुंचे थे. भर्ती के बाद भी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, संदेह हुआ, तो डॉक्टरों ने जांच करायी, फिर तीनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. शेष तीन मरीज निजी लैब में कोरोना जांच कराये थे. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

पटना में बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि कुल 72 कोरोना पॉजिटिव है. एनएमसीएच में 19, एम्स से 9 और 44 निजी लैब के है. उन्होने बताया कि सरकारी अस्पतालों से अधिक निजी लैब में पॉजिटिव की रिपोर्ट आ रही है. इसको लेकर सभी निजी लैब की रिपोर्ट की जांच करने के लिए कर्मचारी को लगाया गया है. यह देखा जा रहा है कि आखिर निजी लैब से इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज क्यों आ रहे है.

कोरोना वायरस के लक्षण

  1. बुखार: शरीर का तापमान बढ़ना
  2. सूखी खांसी: लगातार खांसी होना
  3. थकान: अत्यधिक थकान या कमजोरी होना
  4. सांस लेने में परेशानी: सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना
  5. गले में खराश: गले में दर्द या खराश होना
  6. सिरदर्द: सिर में तेज दर्द होना
  7. शरीर में दर्द: मांसपेशियों या शरीर में दर्द होना
  8. स्वाद या गंध की कमी: स्वाद या गंध की कमी होना

कोरोना से बचाव कैसे करें

  1. मास्क पहनें: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
  2. हाथ धोएं: नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं.
  3. सामाजिक दूरी: दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
  4. स्वच्छता: अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें.
  5. भीड़भाड़ से बचें: भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें.

Also Read: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel