24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Virus: पटना में मिले नौ कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 45 के पार

Corona Virus: बिहार की राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है. 23 मई को पहली बार दो मरीज मिले थे. वहीं अब शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 9 नए संक्रमित मिले है.

Corona Virus: पटना जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि एनएमसीएच के दो, बेली रोड से दो, एनएमसीएच के ही एक इंटर्न, गोलपुरा से एक, अनिसाबाद से एक, मेदांता अस्पताल से एक एएनएम और बख्तियारपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. सभी घर मे ही डॉक्टरों की देख-रेख मे इलाज करा रहे है. पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 संख्या है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है. आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स के साथ 92 निजी अस्पतालों में कोरोना जांच हो रही है.

निजी पैथोलॉजी ने भी शुरू की आरटी-पीसीआर जांच

एनएमसीएच, एम्स पटना, आईजीआईएमएस व पीएमसीएच जैसे सरकारी अस्पताल अपने यहां आने वाले आशंकित मरीजों की जांच कर रहे हैं, इसके अलावा कई निजी पैथोलॉजी ने भी आरटी-पीसीआर जांच शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का कारण आमजन द्वारा कोरोना अनुकूल व्यवहार यानी शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करना, मास्क व हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं करना माना जा रहा है. अस्पतालों तक में मरीज अभी इसे लेकर सचेत नहीं है.

कोरोना को लेकर बरते सावधानी

राजधानी में बड़ी संख्या में लोग सर्दी-खांसी, सिर-बदन दर्द व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. लेकिन वे इसका कारण नित बदलते मौसम को मान कर उपचार करा रहे हैं. यह वायरस नाक, आंखों और मुंह से होकर शरीर में प्रवेश करता है. हमारे हाथ इसका मुख्य साधन हो सकते हैं, जो हमारे मुंह, नाक और आंखों तक वायरस को पहुंचा सकते हैं. जितनी बार संभव हो 20 सेकंड तक साबुन के पानी से हाथ धोना संक्रमण को रोकने में मदद करता है.

Also Read: Bihar News: विधान परिषद सभापति कंप्यूटर का डाटा डिलीट, इओयू की साइबर सेल ने शुरू की जांच

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel