संवाददाता, पटना नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट पीजी 2025 परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए विंडो ओपन कर दिया है. पंजीकृत उम्मीदवार 22 जून आवेदन में सुधार कर सकते हैं. जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. केवल वही उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे, जिन्होंने समय सीमा से पहले शुल्क का भुगतान कर दिया था. उम्मीदवार की श्रेणी या दिव्यांग स्थिति में परिवर्तन के मामले में आवश्यक शेष शुल्क (यदि कोई हो) का भुगतान कर सकते हैं. फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में त्रुटि होने पर उम्मीदवारों को अंतिम संपादन विंडो तक पहुंचने के दौरान दस्तावेजों को सही प्रारूप में अपलोड करने की अनुमति दी जायेगी. नीट पीजी तीन अगस्त को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. परीक्षा भारत के 233 परीक्षा शहरों में आयोजित की जायेगी. नीट पीजी विभिन्न एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है