संवाददाता, पटना एनटीए की ओर से ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट 2025) के लिए किये गये आवेदन में संशोधन 21 मार्च (रात 11:50) तक कर सकते हैं. उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. जिपमैट एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 26 अप्रैल को होगा. एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा. एनटीए की ओर से जारी किये गये नोटिफिकेशन में बताया गया कि उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर, इ-मेल एड्रेस, एड्रेस (परमानेंट एवं प्रेजेंट) और अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर करेक्शन नहीं कर सकते हैं. वहीं, कैंडिडेट का नाम या पिता का नाम या माता का नाम को चेंज करने की अनुमति रहेगी. आवेदन में संशोधन करने में किसी भी प्रकार की समस्या है, तो हेल्प डेस्क नंबर 011- 40759000 या इमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है