पटना. राज्यभर में पंचायत उपचुनाव के तहत कराये गये मतदान की मतगणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से आरंभ होगी. मतगणना को लेकर राज्यभर में कुल 221 मतगणना केंद्र स्थापित किये गये हैं. सभी काउंटिंग प्रखंड मुख्यालयों में कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के रिक्त 403 पदों के लिए बुधवार को मतदान कराया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पहले की तरह इस बार भी मतगणना ओसीआर से करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है