22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के कारण देश को झेलना पड़ रहा बर-बार चुनाव : शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस के कारण देश को झेलना पड़ रहा बर-बार चुनाव : शिवराज सिंह चौहान

संवाददाता,पटना

केंद्रीय कृषि, कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार चुनाव से देश की प्रगति बाधित होती है. जनता के टैक्स के पैसे जो विकास में खर्च होने चाहिए, उसका अपव्यय होता है. बार बार चुनाव से देश में राजनीतिक, प्रशासक कर्मी व पुलिस प्रशासन अपना मूल कार्य छोड़ चुनाव में व्यस्त हो जाते हैं. एक दिन के दौरे पर पटना आये केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे. करीब चालीस मिनट के अपने संबोधन में श्री चौहान ने कहा कि बार बार चुनाव होने से देश के मंत्री से लेकर राजनीतिक दलों के नेता अपना चुनाव प्रचार में वयस्त रहते हैं. कहा कि देश में 1952 से 1967 तक लोकसभा चुनाव व विधानसभा के चुनाव पहले एकसाथ ही होते थे, मगर कांग्रेस के द्वारा चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने की नीति से देश को अलग-अलग चुनाव को बोझ पड़ रहा है. परिचर्चा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी प्रो रणवीर नंदन ने भी अपने विचार रखे. श्री चौहान ने देश के युवाओं व बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रहित के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें और सरकार को संविधान संशोधन के लिए बाध्य करें. उन्होंने कहा कि देश में जो पैसे चुनाव में खर्च हो रहे है, उसका अगर अस्पताल निर्माण व किसानों के कल्याण में खर्च होता तो जनता का भला होता.

एक राष्ट्र-एक चुनाव देश की जरूरत : मंगल पांडेय

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश की जरूरत है और इसका सभी लोगों को समर्थन करना चाहिए.

पीएम के मुहिम का देशवासी करें सहयोग :प्रो रणवीर नंदन

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रदेश संयोजक प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव अलग अलग होने से देश का श्रम, अर्थ का अपव्यय होता है और देश का विकास बाधित होता है. इसलिए देशवासियों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुहिम एक राष्ट्र-एक चुनाव का सहयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में स्वागत भाषण कॉलेज के प्राचार्य प्रो जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन प्रो स्मिता पटेल ने किया.उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी रहे मौजूद

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ उषा विद्यार्थी, कुंतल कृष्णन, भाजपा नेता रंजीत कुमार, युवा नेता अंकित तिवारी, शिवम परासर, रूचि श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में एनसीसी एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel