22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cricket Stadium: पटना में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, टेंडर को लेकर आई बड़ी खबर

Bihar Cricket Stadium: बिहार में देश का दूसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है, जिसकी लागत करीब 500 करोड़ रुपये होगी. निर्माण कार्य इसी साल के अगस्त महीने से शुरू हो जाएगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडरिंग की प्रक्रिया भी खत्म हो जाएगी.

Bihar Cricket Stadium: बिहार के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जल्द ही शामिल होने वाली है. बिहार में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडयम बनने वाला है, जिसकी लागत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह क्रिकेट स्टेडियम बेहद ही शानदार होगा और तमाम तरह के सुविधाओं से लैस होगा. बता दें कि, इस स्टेडियम का निर्माण कहीं और नहीं बल्कि राजधानी पटना में किया जाएगा. जी हां, मोइनुल-हक स्टेडियम का नवनिर्माण किया जाएगा. नवनिर्माण के बाद यह स्टेडियम गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम माना जाएगा.

3 सालों में पूरा करने का लक्ष्य

खबर की माने तो, मोइनुल-हक स्टेडियम का निर्माण कार्य अगस्त 2025 में ही शुरू कर दिया जाएगा. टेंडर को लेकर खबर सामने आई है कि, टेंडरिंग की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है. इस स्टेडियम का निर्माण 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस शानदार स्टेडियम की क्षमता 40 हजार होगी, जिसमें आईसीसी और बीसीसीआई के सभी मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम परिसर को बहुउद्देशीय बनाया जाएगा. यानी कि, यह सिर्फ एक खेल का मैदान नहीं बल्कि साथ ही साथ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर लोगों के बीच उभरेगा.

इन सुविधाओं से होगा लैस…

मोइनुल-हक स्टेडियम के सुविधाओं की बात करें तो, परिसर में दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान तैयार होंगे. जिनमें खिलाड़ियों के लिए जिम, ड्रेसिंग रूम, स्पा, प्रैक्टिस नेट, वीडियो विश्लेषण सुविधा, हॉस्टल, इनडोर प्रैक्टिस एरिया, सेमिनार हॉल और फाइव स्टार होटल भी होगा. इतना ही नहीं, बैडमिंटन के साथ वॉलीबॉल कोर्ट, क्लब हाउस के जैसे अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी. खबर की माने तो, स्टेडियम के पूरी तरह बन जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ-साथ आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी यहां आयोजित किए जाएंगे. इसके रखरखाव पर हर साल लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद जताई गई है.

Also Read: खगड़िया-पूर्णिया के बीच फोरलेन होगी सड़क, भागलपुर-सहरसा समेत इन आठ जिलों को होगा बड़ा फायदा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel