24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और गायिका अनुपमा यादव जाएंगी जेल! इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन

Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री की दो चर्चित हस्तियां गायिका अनुपमा यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में परफॉर्मेंस के लिए मोटी रकम लेने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल न होने या बीच में छोड़कर चले जाने के आरोप लगे हैं. पुलिस और कोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Bhojpuri News: भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अनुपमा यादव के खिलाफ करगहर पूर्वी के जिला परिषद सदस्य महावीर साह ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अक्षरा सिंह को साल 2023 में बिहार के समस्तीपुर में दुर्गा पूजा सेरेमनी में उन्हें परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. पैसे की लेन-देन को लेकर बेगूसराय के लोक गायक शिवेश मिश्रा ने 2023 में उनके खिलाफ बेगूसराय कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसको लेकर कोर्ट के तरफ से उनके खिलाफ समन जारी किया गया है.

अनुपमा ने हनुमान जयंती के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए लिए थे पैसे

रोहतास के धर्मपुरा थाने में किये गए शिकायत के अनुसार, हनुमान जयंती के मौके पर धर्मपुरा गांव में कार्यक्रम में गाने के लिए अनुपमा यादव से डेढ़ लाख रुपए में बात पक्की हुई थी. जिसे लेकर एडवांस के रूप में पहले उनके एजेंट ने 36 हजार रुपए लिए. बाद में अनुपमा यादव ने खुद 25 हजार रुपए और लिए. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, एमएलसी राधाचरण सेठ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. लेकिन अनुपमा कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं और न ही एडवांस के पैसे वापस किए.

पवन सिंह के चुनावी अभियान में भी आ चुकीं है नजर

मामला धर्मपुरा थाने में केस नंबर 48/2025 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अनुपमा यादव भोजपुरी की जानी-मानी गायिका हैं. उन्होंने कई फिल्मों और एल्बम में गाने गाए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान वह पवन सिंह के चुनावी अभियान में भी शामिल हुई थीं.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बेगूसराय कोर्ट ने भेजा समन

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर स्टार अक्षरा सिंह के लाखों दीवाने हैं. वे विवादों से भी घिरी रही हैं. अक्षरा सिंह एक बार फिर मुश्किलों से घिर गई हैं. साल 2023 में बिहार के समस्तीपुर में दुर्गा पूजा सेरेमनी में उन्हें परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. ऑर्गेनाइजर्स ने उन्हें पांच लाख रुपए भी दिए थे. उन्हें तीन घंटे परफॉर्म करना था, लेकिन वे आधे घंटे बाद ही इवेंट छोड़कर चली गईं.

इस बात से नाराज हो कर चली गयी थीं अक्षरा

एक्ट्रेस इस बात से नाराज थीं कि दर्शकों ने उन पर पैसे फेंके. हालांकि, ऑर्गेनाइजरों ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी और इवेंट से चली गईं. जब ऑर्गेनाइजरों ने उनसे पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने बकाया लौटाने से मना कर दिया. अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बेगूसराय के लोक गायक शिवेश मिश्रा ने 2023 में बेगूसराय कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता को समन जारी किया है.

Also Read: पटना में ऐतिहासिक एयर शो का वीडियो देखिए, वीर कुंवर सिंह की वीरता को कल ऐसे दी जाएगी सलामी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel