Crime News: अमृतसर-हावड़ा मेल एक्सप्रेस में रविवार की देर रात एक विशेष जांच टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया. जब ट्रेन पटना साहिब और फतुहा के बीच थी, तब स्लीपर कोच के शौचालय के पास दो लावारिस बैग बरामद हुए. जांच टीम ने जब आसपास मौजूद यात्रियों से इन बैगों के बारे में पूछा. सभी ने इसके बारे में जानकारी होने से इनकार किया. इसके बाद जैसे ही बैग खोले गए, टीम के होश उड़ गए.
बैग से मिले जिंदा कछुए और विदेशी शराब
एक बैग में 22 जिंदा कछुए पाए गए, जिनमें छोटे और बड़े सभी आकार शामिल थे. वहीं दूसरे बैग में 7 लीटर विदेशी शराब रखी हुई थी. यह घटना वन्यजीव तस्करी और अवैध शराब तस्करी की ओर इशारा करती है. जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
तस्करों की पहचान में जुटी पुलिस
फतुहा जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से यह लगता है कि तस्कर चेकिंग टीम को देखकर बैग छोड़कर मौके से फरार हो गए. जीआरपी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तस्करों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है.
कछुआ संरक्षण कानून का उल्लंघन
बिहार में कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित प्रजाति माने जाते हैं. इनके शिकार, व्यापार या किसी भी प्रकार की तस्करी पर सख्त प्रतिबंध है. वन विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी गई है और यदि दोषी पाए गए तो उन्हें कठोर सजा का सामना करना पड़ेगा.
ALSO READ: Patna News: बिना नक्शा पास कराए बिल्डर ने खुदवाया 30 फीट गड्ढा, कई घरों की हिल गई नींव