Crime News महिला पुलिसकर्मी ने अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी पर शादी के नाम पर झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसको लेकर उसने महिला थाना में आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया है. महिला पुलिसकर्मी ने अपने सीनियर पर जबरन गर्भपात करने का भी आरोप लगाया है. यह पूरा मामला जमुई से जुड़ा है.
जमुई SDPO के क्विक रिस्पाॉस टीम में तैनात महिला सिपाही ने अपने सीनियर अधिकारी सार्जेंट धीरज कुमार सुमन पर आरोप लगाते हुए महिला थाना में सार्जेंट पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण और फिर गर्भपात करने का आरोप लगाई है. एसपी मदन कुमार आंनद का कहना है कि आरोपी पुलिस कर्मी फरार है, गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.
महिला सिपाही ने एफआईआर में लिखा है कि यातायात थाने में पदस्थापित थी उसी समय मेरे हेड सार्जेंट ने मेरे साथ यह सब कुछ किया है. बता दें कि सार्जेंट कांस्टेबल का हेड होते हैं. उसने पहले ऑफिशियल काम के लिए नंबर का आदान-प्रदान किया. इसके बाद फिर सार्जेंट बातचीत कर परेशान करने लगा.
विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देता था
महिला ने आरोप लगाया कि धीरज कुमार एक दिन अचानक मकान में पहुंचा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद यह सिलसिला कई बार जारी रहा. विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देकर वह हर बार गंदा काम किया करता था.
महिला सिपाही से ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर लाखों रुपए भी उसने खर्च करवाया. महिला सिपाही ने धीरज कुमार पर मारपीट और प्रताड़ना का भी आरोप लगाया. अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह जब गर्भवती हो गई तब धीरज कुमार सुमन ने अपनी बहन की शादी का हवाला देकर उसे दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया.
महिला पुलिसकर्मी का मेडिकल जांच करवायी गयी
केस दर्ज होने के बाद महिला पुलिसकर्मी का मेडिकल जांच करवायी गयी है.जमुई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. केस दर्ज होने के बाद महिला थाना और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल की जांच की है. एसडीपीओ सतीश कुमार सुमन का कहना है कि महिला सिपाही के आवेदन पर केस दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच करवा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.. Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें पैक, ट्रेनों की आक्युपेंसी 250 प्रतिशत के पार, टूटे सारे रिकॉर्ड