Crime News: पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में सोमवार सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने स्कूटी सवार युवक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह वारदात कोतवाली थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के कैंपस में हुई. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और मृतक की चप्पल बरामद हुई है.
डेकोरेशन साइट देखने पहुंचे थे राजेश, सिर में मारी गोली
मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो लाइट डेकोरेशन का काम करता था. सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह स्काउट गाइड कैंपस में डेकोरेशन का काम देखने पहुंचे था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी, जिससे वे स्कूटी समेत नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
स्टाफ ने सुनाई आंखोंदेखी
स्काउट गाइड कैंपस में मौजूद स्टाफ ने बताया, “हमलोग अंदर काम कर रहे थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई. बाहर निकले तो देखा कि राजेश जमीन पर पड़े थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.”
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
किसी से दुश्मनी थी या नहीं, पता नहीं
राजेश कुमार किसके निशाने पर थे और उनकी किसी से कोई रंजिश थी या नहीं, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.