26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना जिले में पिछले तीन सालों से इस वर्ष कम हुईं आपराधिक घटनाएं

पटना पुलिस ने जिले में आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक वर्ष 2022, 2023 व 2024 में जनवरी से मई तक जितनी संगीन आपराधिक घटनाएं हुई थीं, उनसे कम घटनाएं इस साल हुई हैं.

संवाददाता, पटना : पटना जिले में हाल के दिनाें में हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. लेकिन, यह पिछले तीन वर्षों में जनवरी से मई माह तक हुई घटनाओं की तुलना में कम है. पटना पुलिस ने जिले में आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है. इसके मुताबिक वर्ष 2022, 2023 व 2024 में जनवरी से मई तक जितनी संगीन आपराधिक घटनाएं हुई थीं, उनसे कम घटनाएं इस साल हुई हैं. इस साल हत्या की 116 घटनाएं हुईं, जबकि लूट के 47, रेप के 41, डकैती के 10 व चोरी के 343 केस दर्ज हुए. ये पिछले तीन सालों में मई माह तक दर्ज केसों से कम हैं, जबकि आर्म्स की अधिक बरामदगी हुई है. इस साल 196 हथियार बरामद किये गये. अगर सिर्फ वर्ष 2024 और 2025 में हुए अपराध के आंकड़ों की तुलना करें, तो इस साल हत्या में 18.31%, डकैती में 33.33%, लूट में 42.86% और रेप में 49.30% की कमी आयी है. साथ ही गिरफ्तारी के मामलों में वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में हत्या में 14.14%, डकैती में 180.49%, लूट में 87.34%, रेप में 73.17% की वृद्धि हुई है. पिछले साल की तुलना में 2025 में जनवरी से मई तक शस्त्र बरामदगी में 20.99%की वृद्धि हुई है, जबकि 2024 की तुलना में 2025 में गिरफ्तारी में 23.30%की वृद्धि हुई है.

जमानत पर छूटे आरोपितों के घर पहुंच रही पुलिस

पटना पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत संगीन आपराधिक मामलों में जमानत पर छूटे आरोपितों के घर पर पुलिस पहुंच रही है और उनका सत्यापन कर रही है. वे क्या कर रहे हैं और उनकी किन-किन लोगों से दोस्ती है, सब डिटेल ले रही है. अगर कोई घर पर नहीं मिल रहा है, तो उनके परिजनों को थाना भेजने को कहा जा रहा है. बुधवार को जिले में पुलिस 62 वैसे आरोपितों के घरों पर पहुंची, जो हाल में जमानत पर छूटे हैं. साथ ही पुलिस ने फरार वांटेड की सूची निकाल ली है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. मंगलवार की देर रात तक चली क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी अवकाश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को जेल से छूटे आरोपितों के घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया है. साथ ही वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel