24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने की व्यापारी की हत्या

patna news: फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक मोहल्ले में अपराधियों ने शुक्रवार रात एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.

फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी आशोचक मोहल्ले में अपराधियों ने शुक्रवार रात एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रात लगभग 10:30 बजे की है जब कृष्ण मिनी मार्ट नामक दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे व्यवसायी बिक्रम झा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली सीधे उनकी कनपटी में जा लगी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और वे उन्हें एक बड़े अस्पताल की ओर ले गये, लेकिन वहां भी कोई उम्मीद नहीं बची. जानकारी मिलते ही रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बिक्रम झा (40 वर्ष) पूर्वी आशोचक स्थित किराये के मकान में रहते थे और उसी मकान के नीचे कृष्णा मिनी मार्ट नामक दुकान चलाते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच दो अपराधी मिनी मार्ट में घुसे और सीधे बिक्रम झा को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिक्रम झा की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी और उनकी एक छोटी बच्ची भी है. मूल रूप से वे दरभंगा जिले के उघड़ा गांव के रहने वाले थे. रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों के आने-जाने के रास्ते, फुटेज और उनके हुलिए को खंगाला जा रहा है. कनपटी में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना में व्यापारियों की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे है. दिन हो या रात, अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel