संवाददाता, पटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के वीवीआइपी इलाके के पोलो रोड में गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग बाइक सवार दो लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया . लूटपाट के बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की है. घटना मंत्री अशोक चौधरी के आवास के पास की है. वहीं पर हाइकोर्ट के जज का भी आवास है. इसके अलावा कई मंत्री व विधायक के आवास भी हैं. मौके पर सेंट्रल एसपी दीक्षा, सचिवालय एएसपी-1 अनु कुमारी व हवाई अड्डा थानेदार पहुंच गये. बदमाशों ने एक गाड़ी चलाने वाले युवक राहुल कुमार से 400 रुपये, पर्स और मोबाइल लूट लिये. लूट के बाद अपराधियों ने फायरिंग भी की. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. अपराधियों ने लूट के दौरान राहुल के साथ मारपीट भी की है. शाम होते नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा : स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में लड़की और लड़का देर शाम तक रहते हैं. नशा करते है. समझाने पर स्थानीय लोगों से भी उलझ जाते है. सुनसान बाउंड्री के पास नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. राहुल की मां आशा देवी ने बताया कि सुबह के वक्त राहुल ड्यूटी पर जा रहा था. इसी दौरान बाइक से दो अपराधी आये और उसे घर लिया. उसके बाद पिस्टल के बल पर राहुल का मोबाइल और 400 रुपये ले गये. इसके बाद अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की, लेकिन राहुल ने पिस्टल ताने अपराधी के हाथ पर मार दिया. इससे निशाना चूक गया. हवाई अड्डा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो की संख्या में अपराधी थे. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. इसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. सुबह लगभग 8:30 बजे की घटना है. राहुल भी अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता रहा है. उससे भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है